ॐ साईं राम
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
लेकिन ये साईं शक्ति कुछ दर्द कम करेगी
कुछ अपने सर पे लेगी कुछ तेरे सर रहेगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
आया है तू जहां से जाएगा तू वहीँ पर
पूछेगा आसमां जब तूने क्या किया ज़मीं पर
तू अभी से सोच रखियो, उसे क्या जवाब देगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
औरों को क्या दिया है औरों से क्या लिया है
शिकवों के साथ तूने कभी शुक्र भी किया है
जिस दिन हिसाब होगा उस वक़्त क्या करेगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
तन की सजावटों में जो मन को भूल बैठा
समझो के अपने साईं भगवन को भूल बैठा
तेरा ये हाल है तो इसी हाल में रहेगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
लेकिन ये साईं शक्ति कुछ दर्द कम करेगी
कुछ अपने सर पे लेगी कुछ तेरे सर रहेगा
कर्मों का फल तो बन्दे तुझे भोगना पड़ेगा
तुझे भोगना पड़ेगा तुझे भोगना पड़ेगा तुझे भोगना पड़ेगा
●▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●
-: आज का साईं सन्देश :-
दीक्षित जी, चांदोरकर,
ये दो मन के मीत |
बार बार मुझसे कहें ,
गाओ साईं गीत ||
कई बार विनती करें,
घर पर मेरे आय |
बाबा दर्शन लाभ को,
शिर्डी मुझे भिजाय ||
●▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬●
For Join Our Blog :- Click Here
For Join Our Group :- Click Here
For Join Our Page :- Click Here
E-Mail :- saikahoney@saimail.com
No comments:
Post a Comment