ॐ सांई राम
कल हमने पढ़ा था.. बूटी का रोग छूमंतर
श्री साईं लीलाएं
बिना दवाई के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी
आलंदी गांव (पूजा) के रहनेवाले एक स्वामी जी कर्णपीड़ा से बहुत दु:खी थे| उनके कान में इतना दर्द होता था कि वह रात को सो भी नहीं पाते थे| कान में सूजन बनी रहती थी| अनेकों इलाज करवाये पर कोई लाभ नहीं हुआ| डॉक्टरों ने ऑपरेशन करवाने को कहा|
एक बार स्वामी जी बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी आये| तब भी कानों में पीड़ा थी| उन्होंने अपनी परेशानी शामा को बता दी और उनसे बाबा से
प्रार्थना करने की विनती की| शाम को जब स्वामी जी बाबा से मस्जिद लौटने की अनुमति लेने
गए तो तब शामा ने बाबा से प्रार्थना कि - "हे देवा ! स्वामी जी के काम में बहुत
पीड़ा है, आप इन पर कृपा करें|"
बाबा ने केवल इतना कहा - "अल्लाह अच्छा करेगा|" बाद में स्वामी जी पूना चले गए| आठ दिन बाद उनका पत्र आया, जिसमें लिखा था कि उनके कान का दर्द अब समाप्त हो गया है| सूजन अभी बाकी है इसलिए वे ऑपरेशन कराने मुम्बई भी गये थे| पर जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं है| सब बाबा की कृपा है, वह बाबा के चरणों में प्रणाम करते हैं|"
कल चर्चा करेंगे... मूंगफली से अतिसार से मुक्ति
ॐ सांई राम
===ॐ साईं श्री साईं जय जय साईं ===
बाबा के श्री चरणों में विनती है कि बाबा अपनी कृपा की वर्षा सदा सब पर बरसाते रहें ।
No comments:
Post a Comment