शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण....

Wednesday, February 1, 2012

श्री साई सच्चरित्र - Chapter 43 & 44





ॐ सांई
राम



आप सभी को शिर्डी के साईं
बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं ,
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन
आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत
करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है ,
हमें आशा है की हमारा यह कदम
घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव
करवाएगा,
किसी भी प्रकार की त्रुटी के
लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते
है...




श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 43 & 44 - महासमाधि की ओर

---------------------------------------



पूर्व तैयारी-समाधि मन्दिर, ईट का खंडन, 72 घण्टे की समाधि, जोग का सन्यास, बाबा के अमृततुल्य वचन ।

इन 43 और 44 अध्यायों में बाबा के निर्वाण का वर्णन किया गया है, इसलिये वे यहाँ संयुक्त रुप से लिखे जा रहे है ।



पूर्व तैयारी - समाधि मन्दिर

.........................

हिन्दुओं में यह प्रथा प्रचलित है कि जब किसी मनुष्य का अन्तकाल निकट आ जाता है तो उसे धार्मिक ग्रन्थ आदि पढ़कर सुनाये जाते है । इसका मुख्य कारण केवल यही है कि जिससे उसका मन सांसारिक झंझटों से मुक्त होकर आध्यात्मिक विषयों में लग जाय और वह प्राणी कर्मवश अगले जन्म में जिस योनि को धारण करे, उसमें उसे सदगति प्राप्त हो । सर्वसाधारण को यह विदित ही है कि जब राजा परीक्षित को एक ब्रहृर्षि पुत्र ने शाप दिया और एक सप्ताह के पश्चात् ही उनका अन्तकाल निकट आया तो महात्मा शुकदेव ने उन्हें उस सप्ताह में श्री मदभागवत पुराण का पाठ सुनाया, जिससे उनको मोक्ष की प्राप्ति हुई । यह प्रथा अभी भी अपनाई जाती है । महानिर्वाण के समय गीता, भागवत और अन्य ग्रन्थों का पाठ किया जाता है । बाबा तो स्वयं अवतार थे, इसलिये उन्हें बाहृ साधनों की आवश्यकता नहीं थी, परन्तु केवल दूसरों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने के हेतु ही उन्होंने इस प्रथा की उपेक्षा नहीं की । जब उन्हें विदित हो गया कि मैं अब शीघ्र इस नश्वर देह को त्याग करुँगा, तब उन्होंने श्री. वझे को रामविजय प्रकरण सुनाने की आज्ञा दी । श्री. वझे ने एक सप्ताह प्रतिदिन पाठ सुनाया । तत्पश्चात ही बाबा ने उन्हें आठों प्रहर पाठ करने की आज्ञा दी । श्री. वझे ने उस अध्याय की द्घितीय आवृति तीन दिन में पूर्ण कर दी और इस प्रकार 11 दिन बीत गये । फिर तीन दिन और उन्होंने पाठ किया । अब श्री. वझे बिल्कुल थक गये । इसलिये उन्हें विश्राम करने की आज्ञा हुई । बाबा अब बिलकुल शान्त बैठ गये और आत्मस्थित होकर वे अन्तिम श्रण की प्रतीक्षा करने लगे । दो-तीन दिन पूर्व ही प्रातःकाल से बाबा ने भिक्षाटन करना स्थगित कर दिया और वे मसजिद में ही बैठे रहने लगे । वे अपने अन्तिम क्षण के लिये पूर्ण सचेत थे, इसलिये वे अपने भक्तों को धैर्य तो बँधाते रहते, पर उन्होंने किसी से भी अपने महानिर्वाण का निश्चित समय प्रगट न किया । इन दिनों काकासाहेब दीक्षित और श्रीमान् बूटी बाबा के साथ मसजिद में नित्य ही भोज करते थे । महानिर्वाण के दिन (15 अक्टूबर को) आरती समाप्त होने के पश्चात् बाबा ने उन लोगों को भी अपने निवासस्थान पर ही भोजन करके लौटने को कहा । फिर भी लक्ष्मीबाई शिंदे, भागोजी शिंदे, बयाजी, लक्ष्मण बाला शिम्पी और नानासाहेब निमोणकर वहीं रह गये । शामा नीचे मसजिद की सीढ़ियों पर बैठे थे । लक्ष्मीबाई शिन्दे को 9 रुपये देने के पश्चात् बाबा ने कहा कि मुझे मसजिद में अब अच्छा नहीं लगता है, इसलिये मुझे बूटी के पत्थर वाड़े में ले चलो, जहाँ मैं सुखपूर्वक रहूँगा । ये ही अन्तिम शब्द उनके श्रीमुख से निकले । इसी समय बाबा बयाजी के शरीर की ओर लटक गये और अन्तिम श्वास छोड़ दी । भागोजी ने देखा कि बाबा की श्वास रुक गई है, तब उन्होंने नानासाहेब निमोणकर को पुकार कर यह बात कही । नानासाहेब ने कुछ जल लाकर बाबा के श्रीमुख में डाला, जो बाहर लुढ़क आया । तभी उन्होंने जोर से आवाज लाई अरे । देवा । तब बाबा ऐसे दिखाई पड़े, जैसे उन्होंने धीरे से नेत्र खोलकर धीमे स्वर में ओह कहा हो । परन्तु अब स्पष्ट विदित हो गया कि उन्होंने सचमुच ही शरीर त्याग दिया है ।



बाबा समाधिस्थ हो गये – यह हृदयविदारक दुःसंवाद दावानल की भाँति तुरन्त ही चारों ओर फैल गया । शिरडी के सब नर-नारी और बालकगण मसजिद की ओर दौड़े । चारों ओर हाहाकार मच गया । सभी के हृदय पर वज्रपात हुआ । उनके हृदय विचलित होने लगे । कोई जोर-जोर से चिल्लाकर रुदन करने लगा । कोई सड़कों पर लोटने लगा और बहुत से बेसुध होकर वहीं गिर पड़े । प्रत्येक की आँखों से झर-जर आँसू गिर रहे थे । प्रलय काल के वातावरण में तांडव नृत्य का जैसा दृश्य उपस्थित हो जाता है, वही गति शिरडी के नर-नारियों के रुदन से उपस्थित हो गई । उनके इस महान् दुःख में कौन आकर उन्हें धैर्य बँधाता, जब कि उन्होंने साक्षात् सगुण परब्रहृ का सानिध्य खो दिया था । इस दुःख का वर्णन भला कर ही कौन सकता है ।



अब कुछ भक्तों को श्री साई बाबा के वचन याद आने लगे । किसी ने कहा कि महाराज (साई बाबा) ने अपने भक्तों से कहा था कि भविष्य में वे आठ वर्ष के बालक के रुप में पुनः प्रगट होंगे । ये एक सन्त के वचन है और इसलिये किसी को भी इन पर सन्देह नहीं करना चाहिये, क्योंकि कृष्णावतार में भी चक्रपाणि (भगवान विष्णु) ने ऐसी ही लीला की थी । श्रीकृष्ण माता देवकी के सामने आठ वर्ष की आयु वाले एक बालक के रुप में प्रगट हुये, जिनका दिव्य तेजोमय स्वरुप था और जिनके चारों हाथों में आयुध (शंख, चक्र, गटा और पदम) सुशोभित थे । अपने उस अवतार में भगवान श्रीकृष्ण ने भू-भार हलका किया था । साई बाबा का यह अवतार अपने बक्तों के उत्थान के लिये हुआ था । तब फिर संदेह की गुंजाइश ही कहाँ रह जाती है । सन्तों की कार्यप्रणाली अगम्य होती है । साई बाबा का अपने भक्तों के साथ यह संपर्क केवल एक ही पीढ़ी का नहीं, बल्कि यह उनका पिछले 72 जन्मों का संपर्क है । ऐसा प्रतीतत होता है कि इस प्रकार का प्रेम-सम्बन्ध विकसित करके महाराज (श्रीसाईबाबा) दौरे पर चले गये और भक्तों को दृढ़ विश्वास है कि वे शीघ्र ही पुनः वापस आ जायेंगें ।

अब समस्या उत्पन्न हुई कि बाबा के शरीर की अन्तिम क्रिया किस प्रकार की जाय । कुछ यवन लोग कहने लगे कि उनके शरीर को कब्रिस्तान में दफन कर उसके ऊपर एक मकबरा बना देना चाहिये । खुशालचन्द और अमीर शक्कर की भी यही धारणा थी, परन्तु ग्राम्य अधिकारी श्री. रामचन्द्र पाटील ने दृढ़ और निश्चयात्मक स्वर में कहा कि तुम्हारा निर्णय मुझे मान्य नहीं है । शरीर को वाड़े के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं भी नहीं रखा जायेगा । इस प्रकार लोगों में मतभेद उत्पन्न हो गया और वह वादविवाद 36 घण्टों तक चलता रहा ।



बुधवार के दिन प्रातःकाल बाबा ने लक्ष्मण मामा जोशी को स्वप्न दिया और उन्हें अपने हाथ से खींचते हुए कहा कि शीघ्र उठो, बापूसाहेब समझता है कि मैं मृत हो गया हूँ । इसलिये वह तो आयेगा नहीं । तुम पूजन और कांकड़ आरती करो । लक्ष्मण मामा ग्राम के ज्योतिषी, शामा के मामा तथा एक कर्मठ ब्राहृमण थे । वे नित्य प्रातःकाल बाबा का पूजन किया करते, तत्पश्चात् ही ग्राम देवियों और देवताओं का । उनकी बाबा पर दृढ़ निष्ठा थी, इसलिये इस दृष्टांत के पश्चात् वे पूजन की समस्त सामग्री लेकर वहाँ आये और ज्यों ही उन्होंने बाबा के मुख का आवरण हटाया तो उस निर्जीव अलौकिक महान् प्रदीप्त प्रतिभा के दर्शन कर वे स्तब्ध रह गये, मानो हिमांशु ने उन्हें अपने पाश में आबदृ करके जड़वत् बना दिया हो । स्वप्न की स्मृति ने उन्हें अपना कर्तव्य करने को प्रेरित कर दिया । फिर उन्होंने मौलवियों के विरोध की कुछ भी चिंता न कर विधिवत् पूजन और कांकड़ आरती की । दोपहर को बापूसाहेब जोन भी अन्य भक्तों के साथ आये और सदैव की भांति मध्याहृ की आरती की । बाबा के अन्तिम श्री-वचनों को आदरपूर्वक स्वीकार करके लोगों ने उनके शरीर को बूटी वाड़े में ही रखने का निश्चय किया और वहाँ का मध्य भाग खोदना आरम्भ कर दिया । मंगलवार की सन्ध्या को राहाता से सब-इन्स्पेक्टर और भिन्न-भिन्न स्थानो से अनेक लोग वहाँ आकर एकत्र हुए । सब लोगों ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया । दूसरे दिन प्रातःकाल बम्बई से अमीर भाई और कोपरगाँव से मामलेदार भी वहां आ पहुँचे । उन्होंने देखा कि लोग अभी भी एकमत नहीं है । तब उन्होंने मतदान करवाया और पाया कि अधिकांश लोगों का बहुमत वाड़े के पक्ष में ही है । फिर भी वे इस विषय में कलेक्टर की स्वीकृति अति आवश्यक समझते थे । तब काकासाहेब स्वयं अहमदनगर जाने को उघत् हो गये, परन्तु बाबा की प्रेरणा से विरक्षियों ने भी प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार कर लिया और उन सबने मिलकर अपना मत भी वाड़े के ही पक्ष में दिया । अतः बुधवार की सन्ध्या को बाबा का पवित्र शरीर बड़ी धूमधाम और समारोह के साथ वाड़े मे लाया गया और विधिपूर्वक उस स्थान पर समाधि समाधि बना दी गई, जहाँ मुरलीधर की मूर्ति स्तापित होने को थी । सच तो यह है कि बाबा मुरलीधर बन गये और वाड़ा समाधि-मन्दिर तथा भक्तों का एक पवित्र देवस्थान, जहाँ अनेको भक्त आया जाया करते थे और अभी भी नित्य-प्रति वहाँ आकर सुख और शान्ति प्राप्त करते है । बालासाहेब भाटे और बाबा के अनन्य भक्त श्री. उपासनी ने बाबा की विधिवत् अन्तिम क्रिया की ।



जैसा प्रोफेसर नारके को देखने में आया, यह बात विशेष ध्यान देने योग्य है कि बाबा का शरीर 36 घण्टे के उपरांत भी जड़ नहीं हुआ और उनके शरीर का प्रत्येक अवयव लचीला (Elastic) बना रहा, जिससे उनके शरीर पर से कफनी बिना चीरे हुए सरलता से निकाली जा सकी ।



ईंट का खण्डन

.................

बाबा के निर्वाण के कुछ समय पूर्व एक अपशकुन हुआ, जो इस घटना की पूर्वसूचना-स्वरुप था । मसजिद में एक पुरानी ईंट थी, जिस पर बाबा अपना हाथ टेककर रखते थे । रात्रि के समय बाबा उस पर सिर रखकर शयन करते थे । यह कार्यक्रम अने वर्षों तक चला । एक दिन बाबा की अनुपस्थिति में एक बालक ने मसजिद में झाड़ू लगाते समय वह ईंट अपने हाथ में उठाई । दुर्भाग्यवश वह ईंट उसके हाथ से गिर पड़ी और उसके दो टुकड़े हो गये । जब बाबा को इस बात की सूचना मिली तो उन्हें उसका बड़ा दुःख हुआ और वे कहने लगे कि यह ईंट नहीं फूटी है, मेरा भाग्य ही फूटकर छिन्न-भिन्न हो गया है । यह तो मेरी जीवनसंगिनी थी और इसको अपने पास रखकर मैं आत्म-चिंतन किया करता था । यह मुजे अपने प्राणों के समान प्रिय थी और उसने आज मेरा सात छोड़ दिया है । कुछ लोग यहाँ शंका कर सकते है कि बाबा को ईंट जैसी एक तुच्छ वस्तु के लिये इतना शोक क्यों करना चाहिये । इसका उत्तर हेमाडपंत इस प्रकार देते है कि सन्त जगत के उद्घार तथा दीन और अनाक्षितों के कल्याणार्थ ही अवतीर्ण होते है । जब वे नरदेह धारण करते है और जनसम्पर्कमें आते है तो वे इसी प्रकार आचरण किया करते है, अर्थात् बाहृ रुप से वे अन्य लोगों के समान ही हँसते, खेलते और रोते है, परन्तु आन्तरिक रुप से वे अपने अवतार-कार्य और उसके ध्येय के लिये सदैव सजग रहते है ।



72 घण्टे की समाधि

.........................

इसके 32 वर्ष पूर्व भी बाबा ने अपनी जीवन-रेखा पार करने का एक प्रयास किया था । 1886 में मार्गशीर्ष को पूर्णिमा के दिन बाबा कोदमा से अधिक पीड़ा हुई और इस व्याधि से छुटकारा पाने के लिये उन्होंने अपने प्राण ब्रहृमांड में चढ़ाकर समाधि लगाने का विचार किया । अतएव उन्होंने भगत म्हालसापति से कहा कि तुम मेरे शरीर की तीन दिन तक रक्षा करना और यदि मैं वापस लौट आया तो ठीक ही है, नहीं तो उस स्थान (एक स्थान को इंगित करते हुए) पर मी समाधि बना देना और दो ध्वजायें चिन्ह स्वरुप फहरा देना । ऐसा कहकर बाबा रात में लगभग दस बजे पृथ्वी पर लेट गये । उनका श्वासोच्छवास बन्द हो गया और ऐसा दिखाई देने लगा कि जैसे उनके शरीर में प्राण ही न हो । सभी लोग, जिनमें ग्रामवासी भी थे, वहाँ एकत्रित हुए और शरीर परीक्षण के पश्चात शरीर को उनके द्घारा बताये हुए स्थान पर समाधिस्थ कर देने का निश्चय करने लगे । परन्तु भगत म्हालसापति ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनके शरीर को अपनी गोद में रखकर वे तीन दिन तक उसकी रक्षा करते रहे । तीन दिन व्यतीत होने पर रात को लगभग तीन बजे प्राण लौटने के चिन्ह दिखलाई पड़ने लगे । श्वसोच्छ्वास पुनः चालू हो गया और उनके अंग-प्रत्यंग हिलने लगे । उन्होंने नेत्र खोल दिये और करवट लेते हुए वे पुनः चेतना में आ गये ।



इस प्रसंग तथा अन्य प्रसंगों पर दृष्टिपात कर अब हम यह पाठकों पर छोड़ते है कि वे ही इसका निश्चय करें कि क्या बाबा अन्य लोगों की भाँति ही साढ़े तीन हाथ लम्बे एक देहधारी मानव थे, जिस देह को उन्होंने कुछ वर्षों तक धारण करने के पश्चात् छोड़ दिया, या वे स्वयं आत्मज्योतिस्वरुप थे । पंच महाभूतों से शरीर निर्मित होने के कारण उसका नाश और अन्त तो सुनिश्चित है, परन्तु जो सद्घस्तु (आत्मा) अन्तःकरण में है, वही यथार्थ में सत्य है । उसका न रुप है, न अंत है और न नाश । यही शुदृ चैतन्य घन या ब्रहृ – इन्द्रियों और मन पर शासन और नियंत्रण रखने वाला जो तत्व है, वही साई है, जो संसार के समस्त प्राणियों में विघमान है और जो सर्वव्यापी है । अपना अवतार-कार्य पूर्ण करने के लिये ही उन्होंने देह-धारण किया था और वह कार्य पूर्ण होने पर उन्होंने उसे त्याग कर पुनः अपना शाश्वत और अनंत स्वरुप धारण कर लिया । श्री दत्तात्रेय के पूर्ण अवतार-गाणगापुर के श्रीनृसिंह सरस्वती के समान श्री साई भी सदैव वर्तमान है । उनका निर्वाण तो एक औपचारिक बात है । वे जड़ और चेतन सभी पदार्थों में व्याप्त है तथा सर्व भूतों के अन्तःकरण के संचालक और नियंत्रणकर्ता है । इसका अभी भी अनुभव किया जा सकता है और अनेकों के अनुभव में आ भी चुका है, जो अनन्य भाव से उनके शरणागत हो चुके है और जो पूर्ण अंतःकरण से उनके उपासक है ।



यघपि बाबा का स्वरुप अब देखने को नहीं मिल सकता है, फिर भी यदि हम शिरडी को जाये तो हमें वहाँ उनका जीवित-सदृश चित्र मसजिद (द्घारकामाई) को शोभायमान करते हुए अब भी देखने में आयेगा । यह चित्र बाबा के एक प्रसिदृ भक्त-कलाकार श्री. शामराव जयकर ने बनाया था । एक कल्पनाशील और भक्त दर्शक को यह चित्र अभी भी बाबा के दर्शन के समान ही सन्तोष और सुख पहुँचाता है । बाबा अब देह में स्थित नहीं है, परन्तु वे सर्वभूतों में व्याप्त है और भक्तों का कल्याण पूर्ववत् ही करते रहे है, करते रहेंगे, जैसा कि वे सदेह रहकर किया करते थे । बाबा सन्तों के समान अमर है, चाहे वे नरदेह धारण कर ले, जो कि एक आवरण मात्र है, परन्तु वे तो स्वयं भगवान श्री हरि है, जो समय-समय पर भूतल पर अवतीर्ण होते है ।



बापूसाहेब जोग का सन्यास

..............................

जोग के सन्यास की चर्चा कर हेमाडपंत यह अध्याय समाप्त करते है । श्री. सखाराम हरी उर्फ बापूसाहेब जोग पूने के प्रसिदृ वारकरी विष्णु बुवा जोग के काका थे । वे लोक कर्म विभाग (P.W.D.) में पर्यवेक्षक (Supervisor) थे । सेवानिवृति के पश्चात वे सपत्नीक शिरडी में आकर रहने लगे । उनके कोई सन्तान न थी । पति और पत्नी दोनों की ही साई चरणों में श्रद्घा थी । वे दोनों अपने दिन उनकी पूजा और सेवा करने में ही व्यतीत किया करते थे । मेघा की मृत्यु के पश्चात बापूसाहेब जोग ने बाबा की महासमाधि पर्यन्त मसजिद और चावड़ी में आरती की । उनको साठे बाड़ा में श्री ज्ञानेश्वरी और श्री एकनाथी भागवत का वाचन तथा उसका भावार्थ श्रोताओं को समझाने का कार्य भी दिया गया था । इस प्रकार अनेक वर्षों तक सेवा करने के पश्चात उन्होंने एक बार बाबा से प्रार्थना की कि – हे मेरे जीवन के एकमात्र आधार । आपके पूजनीय चरणों का दर्शन कर समस्त प्राणियों को परम शांति का अनुभव होता है । मैं इन श्री चरणों की अनेक वर्षों से निरंतर सेवा कर रहा हूँ, परन्तु क्या कारण है कि आपके चरणों की छाया के सन्निकट होते हुए भी मैं उनकी शीतलता से वंचित हूँ । मेरे इस जीवन में कौन-सा सुख है, यदि मेरा चंचल मन शान्त और स्थिर बनकर आपके श्रीचरणों में मग्न नहीं होता । क्या इतने वर्षों का मेरा सन्तसमागम व्यर्थ ही जायेगा । मेरे जीवन में वह शुभ घड़ी कब आयेगी, जब आपकी मुझ पर कृपा दृष्टि होगी ।

भक्त की प्रार्थना सुनकर बाबा को दया आ गई । उन्होंने उत्तर दिया कि थोड़े ही दिनों में अब तुम्हारे अशुभ कर्म समाप्त हो जायेंगे तथा पाप और पुण्य जलकर शीघ्र ही भस्म हो जायेंगे । मैं तुम्हें उस दिन ही भाग्यशाली समझूँगा, जिस दिन तुम ऐन्द्रिक-विषयों को तुच्छ जानकर समस्त पदार्थों से विरक्त होकर पूर्ण अनन्य भाव से ईश्वर भक्ति कर सन्यास धारण कर लोगे । कुछ समय पश्चात् बाबा के वचन सत्य सिदृ हुये । उनकी स्त्री का देहान्त हो जाने पर उनकी अन्य कोई आसक्ति शेष न रही । वे अब स्वतंत्र हो गये और उन्होंने अपनी मृत्यु के पूर्व सन्यास धारण कर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।



बाबा के अमृततुल्य वचन

.........................

दयानिधि कृपालु श्री साई समर्थ ने मस्जिद (द्घारिकामाई) में अनेक बार निम्नलिखित सुधोपम वचन कहे थे :-

जो मुझे अत्यधिक प्रेम करता है, वह सदैव मेरा दर्शन पाता है । उसके लिये मेरे बिना सारा संसार ही सूना है । वह केवल मेरा ही लीलागान करता है । वह सतत मेरा ही ध्यान करता है और सदैव मेरा ही नाम जपता है । जो पूर्ण रुप से मेरी शरण में आ जाता है और सदा मेरा ही स्मरण करता है, अपने ऊपर उसका यह ऋण मैं उसे मुक्ति (आत्मोपलबव्धि) प्रदान करके चुका चुका दूँगा । जो मेरा ही चिन्तन करता है और मेरा प्रेम ही जिसकी भूख-प्यास है और जो पहले मुझे अर्पित किये बिना कुछ भी नहीं खाता, मैं उसके अधीन हूँ । जो इस प्रकार मेरी शरण में आता है, वह मुझसे मिलकर उसकी तरह एकाकार हो जाता है, जिस तरह नदियाँ समुद्र से मिलकर तदाकार हो जाती है । अतएव महत्ता और अहंकार का सर्वथा परित्याग करके तुम्हें मेरे प्रति, जो तुम्हारे हृदय में आसीन है, पूर्ण रुप से समर्पित हो जाना चाहिये ।



यह मैं कौन है ।

...............

श्री साईबाबा ने अनेक बार समझाया कि यह मैं कौन है । इस मैं को ढ़ूँढने के लिये अधिक दूर जाने की आवश्यकता नहीं है । तुम्हारे नाम और आकार से परे मैं तुम्हारे अन्तःकरण और समस्त प्राणियों में चैतन्यघन स्वरुप में विघमान हूँ और यहीं मैं का स्वरुप है । ऐसा समझकर तुम अपने तथा समस्त प्राणियों में मेरा ही दर्शन करो । यदि तुम इसका नित्य प्रति अभ्यास करोगे तो तुम्हें मेरी सर्वव्यापकता का अनुभव शीघ्र हो जायेगा और मेरे साथ अभिन्नता प्राप्त हो जायेगी ।



अतः हेमाडपन्त पाठकों को नमन कर उनसे प्रेम और आदरपूर्वक विनम्र प्रार्थना करते है कि उन्हें समस्त देवताओं, सन्तों और भक्तों का आदर करना चाहिये । बाबा सदैव कहा करते थे कि जो दूसरों को पीड़ा पहुँचाता है, वह मेरे हृदय को दुःख देता है तथा मुझे कष्ट पहुँचाता है । इसके विपरीत जो स्वयं कष्ट सहन करता है, वह मुझे अधिक प्रिय है । बाबा समस्त प्राणयों में विघमान है और उनकी हर प्रकार से रक्षा करते है । समस्त जीवों से प्रेम करो, यही उनकी आंतरिक इच्छा है । इस प्रकार का विशुद्घ अमृतमय स्त्रोत उनके श्री मुख से सदैव झरता रहता था । अतः जो प्रेमपूर्वक बाबा का लीलागान करेंगे या उन्हें भक्तिपूर्वक श्रवण करेंगे, उन्हें साई से अवश्य अभिन्नता प्राप्त होगी ।



।। श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।





********************************************************************************










Baba's
Passing Away
(Continued)




Preparation
- Samadhi-Mandir - Breaking of the Brick - 72 Hours' Samadhi - Jog's Sannyas -
Baba's Nectar-like Words.



Chapters 43 and 44 continue the story of Baba's Passing away, and therefore
they are taken together.



Previous Preparation



It is the
general practice amongst the Hindus that when a man is about to die, some good
religious scripture is read out to him with the object that his mind should be
withdrawn from worldly things and fixed in matters spiritual, so that his
future progress should be natural and easy. Everybody knows that when king
Parikshiti was cursed by the son of a Brahmin Rishi and was about to die after
a week, the great sage Shuka expounded to him the famous Bahagwat Puran in that
week. This practice is followed even now and Gita, Bhagawat and other sacred
books are read out to dying persons. Baba being an incarnation of God needed no
such help, but just to set an example to the people, He followed this practice.
When He knew that He was to pass away soon, He ordered one Mr.Vaze to read
Ramavijaya to Him. Mr.Vaze read the book once in the week. Then Baba asked him
to read the same again day and night and he finished the second reading in
three days. Thus eleven days passed. Then again he read for three days and was
exhausted. So Baba let him go and kept Himself quiet. He abided on His Self and
was waiting for the last moment.



Two or three days previous, Baba had stopped His morning peregrinations and
begging rounds and sat in the Masjid. He was conscious to the last and was advising
the devotees not to lose heart. He let nobody know the exact time of His
departure. Kakasaheb Dixit and Shriman Booty were dining daily with Him in the
Masjid. That day (15th October) after arati, He asked them to go to their
residence for dining. Still a few, viz., Laxmibai Shinde, Bhagoji Shinde,
Bayaji, Laxman Bala Shimpi and Nanasaheb Nimonkar remained there. Shama was
sitting down on the steps. After giving Rs. 9/- to Laxmibai Shinde, Baba said
that He did not feel well there (in the Masjid) and that He should be taken to
the Dagadi (stone) Wada of Booty, where He would be alright. Saying these last
words, He leaned on Bayaji's body and breathed His last. Bhagoji noticed that
His breathing had stopped and he immediately told this to Nanasaheb Nimonkar
who was sitting below. Nanasaheb brought some water and poured it in Baba's
mouth. It came out. Then he cried out loudly 'Oh Deva.' Baba seemed just to
open His eyes and say 'Ah' in a low tone. But it soon become evident that Baba
had left His body for good.



The news of Baba's passing away spread like a wild fire in the village of Shirdi and all people, men, women and
children ran to the Masjid and began to mourn this loss in various ways. Some
cried out loudly, some wallowed on in the streets and some fell down senseless.
Tears ran down from the eyes of all and every one was smitten with sorrow.



Then the question arose - How to dispose off Baba's body? Some (Mahomedans)
said that the body should be interred in an open space and a tomb built over it.
Even Khushalchand and Amir Shakkar shared this opinion. But Ramachandra Patil,
the village officer said to the villagers with a firm and determined voice,
"Your thought is not acceptable to us. Baba's body should be nowhere
placed except in the Wada." Thus people were divided on this point and
discussion regarding this point went on for 36 hours.



On Wednesday morning Baba appeared to Laxman Mama Joshi in his dream and
drawing him by His hand said - "Get up soon; Bapusaheb thinks that I am
dead and so he won't come; you do the worship and the Kakad (morning)
arati." Laxman Mama was the village astrologer and was the maternal uncle
of Shama. He was an orthodox Brahmin and daily first worshipped Baba in the
morning and then all the village deities. He had full faith in Baba. After the
vision he came with all the pooja materials and not minding the protests of the
moulvis, did the Pooja and the Kakad arati with all due formalities and went
away. Then at noon
Bapusaheb Jog came with all others and went through the noon-arati ceremony as
usual.



Paying due respect to Baba's words the people decided to place His body in
the Wada and started digging the central portion there. In the evening of
Tuesday the Sub-Inspector came from Rahata and others from other places turned
up and they all agreed to the proposal. Next morning Amirbhai came from Bombay and the Mamlatdar
from Kopergaon. The people seemed divided in their opinion. Some insisted on
interring His body in the open field. The Mamlatdar therefore took a general
plebiscite and found that the proposal to use the Wada secured double the
number of votes. He, however, wanted to refer the matter to the Collector and
Kakasaheb Dixit got himself ready to go to Ahmednagar. In the meanwhile, by
Baba's inspiration there was a change in the opinion of the other people and
all the people unanimously voted for the proposal. On Wednesday evening Baba's
body was taken in procession and brought to the Wada and was interred there
with due formalities in the garbha, i.e., the central portion reserved for
Murlidhar. In fact Baba became the Murlidhar and the Wada became a temple and a
holy shrine, where so many devotees went and are going now to find rest and
peace. All the obsequies of Baba were duly performed by Balasaheb Bhate and
Upasani, a great devotee of Baba.



Breaking of the Brick



Some days
before Baba's departure, there occurred an ominous sign foreboding the event.
There was, in the Masjid an old brick on which Baba rested His hand and sat. At
night time He leaned against it and had His asan. This went on for many years.
One day, during Baba's absence, a boy who was sweeping the floor, took it up in
his hand, and unfortunately it slipped from thence fell down broken into two
pieces. When Baba came to know about this, He bemoaned its loss, crying -
"It is not the brick but My fate that has been broken into pieces. It was
My life-long companion, with it I always meditated on the Self, it was as dear
to Me as My life, it has left Me to-day." Some may raise here a question -
"Why should Baba express this sorrow for such an inanimate thing as a
brick?" To this Hemadpant replies that saints incarnate in this world with
the express mission of saving the poor helpless people, and when they embody
themselves and mix and act with the people, they act like them, i.e., outwardly
laugh, play and cry like all other people, but inwardly they are wide awake to
their duties and mission.



72 Hours' Samadhi



Thirty two
years before this, i.e., in 1886 A.D., Baba made an attempt to cross the border
line. On a Margashirsha Pournima (Full moon) day, Baba suffered from a severe
attack of asthma. To get rid of it Baba decided to take His prana high up and
go into samadhi. He said to Bhagat Mhalasapti - "Protect My body for three
days. If I return, it will be alright; if I do not, bury My body in that open
land (pointing to it) and fix two flags there as a mark." Saying this,
Baba fell down at about 10 P.M.
His breathing stopped, as well as His pulse. It seemed as if His prana left the
body. All the people including the villagers came there and wanted to hold an
inquest and bury the body in the place pointed by Baba. But Mhalasapati
prevented this. With Baba's body on his lap he sat full three days guarding it.
After three days passed, Baba showed signs of life at 3 A.M. His breathing commenced, the abdomen began
to move. His eyes opened and stretching His limbs, Baba returned to
consciousness (life) again.



From this and other accounts, let the readers consider whether Sai Baba was
the three and a half cubits' body that He occupied for some years and that He
left thereafter or He was the Self inside. The body, composed of the five
elements is perishable and transient, but the Self within is the thing - Absolute Reality which is
immortal and intransient. The pure Being, Consciousness or Brahma, the Ruler
and Controller of the senses and mind is the thing Sai. This pervades all things in the universe and there is no
space without it. For fulfilling His mission He assumed the body and after it
was fulfilled, He threw away the body (the finite aspect), and assumed His
infinite aspect. Sai ever lives, as also the previous Incarnation of God Datta,
Shri Narsimha Saraswati of Ganagapur. His Passing away is only an outward
aspect, but really He pervades all animate and inanimate things and is their
Inner Controller and Ruler. This can be, and is even now experienced by many
who surrender themselves completely to Him and worship Him with whole-hearted
devotion.



Though it is not possible for us to see Baba's form now, still if we go to
Shirdi, we shall find His beautiful life-like portrait adorning the masjid.
This has been drawn by Shamrao Jaykar, a famous artist and well-known devotee
of Baba. To an imaginative and devout spectator this portrait can give even to-day
the satisfaction of taking Baba's darshana. Though Baba has no body now, He
lives there and everywhere, and will effect the welfare of the devotees even
now as He was doing before when He was embodied. Saints like Baba never die,
though they look like men, they are in reality God Himself.



Bapusaheb Jog's Sannyas



Hemadpant
closes this chapter with the account of Jog's sannyas. Sakharam Hari alias
Bapusaheb Jog was the uncle of the famous Varkari Vishnubuva Jog of Poona. After his
retirement from Govt. Service (He was a Supervisor in the P.W. Department) in
1909 A.D., he came and lived in Shirdi with his wife. He had no issue. Both
husband and wife loved Baba and spent all their time in worshipping and serving
Baba. After Megha's death, Bapusaheb daily did the arati ceremony in the Masjid
and Chavadi till Baba's maha-samadhi. He was also entrusted with the work of
reading and explaining Jnaneshwari and Ekanathi Bhagawat in Sathe's Wada to the
audience. After serving for many years, Jog asked Baba - "I have served
you so long, my mind is not yet calm and composed, how is it that my contact
with Saints has not improved me? When will You bless me?" - Hearing the
Bhakta's prayer Baba replied - "In due time your bad actions (their fruit
or result) will be destroyed, your merits and demerits will be reduced to
ashes, and I shall consider you blessed, when you will renounce all
attachments, conquer lust and palate, and getting rid of all impediments, serve
God whole-heartedly and resort to the begging bowl (accept sannyas)."
After some time, Baba's words came true. His wife predeceased him and as he had
no other attachment, he became free and accepted sannyas before his death and
realized the goal of his life.



Baba's Nectar-like words



The kind and
merciful Sai Baba, said many a time the following sweet words in the Masjid -
"He who loves Me most, always sees Me. The whole world is desolate to him
without Me, he tells no stories but Mine. He ceaselessly meditates upon Me and
always chants My name. I feel indebted to him who surrenders himself completely
to Me and ever remembers Me. I shall repay his debt by giving him salvation
(self-realization). I am dependent on him who thinks and hungers after Me and
who does not eat anything without first offering it to Me. He who thus comes to
Me, becomes one with Me, just as a river gets to the sea and becomes merged
(one) with it. So leaving out pride and egoism and with no trace of them, you
should surrender yourself to Me Who am seated in your heart."



Who is this ME?



Sai Baba
expounded many a time Who this ME (or
I) is. He said "You need not go far or anywhere in search of Me. Barring
your name and form, there exists in you, as well as in all beings, a sense of
Being or Consciousness of Existence. That is Myself. Knowing this, you see Me
inside yourself, as well as in all beings. If you practise this, you will
realize all-pervasiveness, and thus attain oneness with Me."



Hemadpant, therefore, makes a bow to the readers and requests them humbly
and lovingly that they should love and respect all Gods, saints and devotees.
Has not Baba often said "He who carps and cavils at others, pierces Me in
the heart and injures Me, but he that suffers and endures, pleases Me
most." Baba thus pervades all beings and creatures and besets them on all
sides. He likes nothing but love to all beings. Such nectar, pure auspicious
ambrosia always flowed from Baba's lips. He therefore, concludes - Those who
lovingly sing Baba's fame and those who hear the same with devotion, both
become one with Sai.




Bow to Shri Sai - Peace be to all

No comments:

Post a Comment

For Donation