ॐ सांई राम
" बाबा ने कहा "श्रद्धा रख सब्र से काम ले अल्लाह भला करेगा." ये विशवास और आश्वासन हमेशा से भक्तो के लिए एक उजाले की किरण बनता रहा है. धुपखेडा गाँव के चाँद पाटिल से लेकर आज तक जिसने भी अपने मन में ये श्रीसाईं के इन दो शब्दों को बसा लिया उसका पूरी दुनिया तो क्या स्वयं प्रारब्ध या कहें की 'होनी' भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती. सिर्फ एक अटल विश्वाश और अडिग यकीन आपको सारी मुसीबतों और तकलीफों के पार ले जा सकता है|
बहुत से भक्तो को बाबा की श्रद्धा-सबूरी का मतलब आज भी स्पष्ट नहीं है. वास्तव में बाबा ने कहा था कि अपने ईष्ट, अपने गुरु, अपने मालिक पर श्रद्धा रखो. ये विश्वास रखो कि भवसागर को पार अगर कोई करा सकता है तो वो आपका ईष्ट, गुरु, और मालिक है. अपने मालिक की बातों को ध्यान से सुनो और उनका अक्षरक्ष पालन करो. बाबा को पता था कि केवल किसी पर विश्वास रखना ही काफी नहीं है. विश्वास की डूबती-उतरती नाव का कोई भरोसा नहीं है इसीलिए बाबा ने इस पर सबूरी का लंगर डाल दिया था. किसी पर विश्वास करना है और इस हद तक करना है कि कोई उस विश्वास को डिगा ना सके चाहे कितने ही साल और जनम लगें. जैसा कि पहले हमने बताया दुःख दूर होना है और होगा मगर उस समय तक पहुँचने के लिए एक सहारा चाहिए और वो सहारा है
श्रद्धा और सबूरी..........
"Baba said," keep the faith Be patient taking God will bless. "The belief and assurance Hchto always a ray of light is created. Dhupakeda Chand Patil of village from which his mind till date of this Srisaian These two words have settled the whole world what his own fate or rather the 'be' can also harm. Biswash only one firm and immovable sure you can get beyond all the troubles and problems.
Many of the trust Hchto Baba - Sburi means is still unclear. In fact Baba said that his Esht, your mentor, your boss trust in yourself. The faith that anyone can make it, they crossed Haasaghar your Esht, master, and owner. Listen carefully to the words of his boss and his Aksharksha obey. Baba knew that just is not enough to trust someone. Sinking of faith - there is no guarantee of boats descend on this Sburi why Baba had put the anchor. Someone to trust and to the extent that no matter how that trust can not diga same year and they may give birth. As previously reported, we will have to be misery, but to reach that point and that one must resort to resort
Faith (Shradha) and Patience (Saburi) ..........
Jai Sai Ram
No comments:
Post a Comment