ॐ साईं राम
बाबा कहते हैं :- जब तक किसी से कोई पूर्व नाता या सम्बन्ध न
हो, तब तक कोई किसी के समीप नहीं जाता । यदि कोई मनुष्य या प्राणी तुम्हारे
समीप आये तो उसे असभ्यता से न ठुकराओ । उसका स्वागत कर
आदरपूर्वक बर्ताव
करो । यदि तृषित को जल, क्षुधा-पीड़ित को भोजन, नंगे को वस्त्र और आगन्तुक
को अपना दालान विश्राम करने को दोगे तो भगवान श्री हरि तुमसे निस्सन्देह
प्रसन्न होंगे । यदि कोई तुमसे द्रव्य-याचना करे और तुम्हारी इच्छा देने की
न हो तो न दो, परन्तु उसके साथ कुत्ते के समान ही व्यवहार न करो ।
तुम्हारी कोई कितनी ही निंदा क्यों न करे, फिर भी कटु उत्तर देकर तुम उस पर
क्रोध न करो । यदि इस प्रकार ऐसे प्रसंगों से सदैव बचते रहे तो यह निश्चित
ही है कि तुम सुखी रहोगे । संसार चाहे उलट-पलट हो जाये, परन्तु तुम्हें
स्थिर रहना चाहिये । सदा अपने स्थान पर दृढ़ रहकर गतिमान दृश्य को
शान्तिपूर्वक देखो । एक को दूसरे से अलग रखने वाली भेद (द्वैत) की दीवार
नष्ट कर दो, जिससे अपना मिलन-पथ सुगम हो जाये । द्वैत भाव (अर्थात मैं और
तू) ही भेद-वृति है, जो शिष्य को अपने गुरु से पृथक कर देती है । इसलिये जब
तक इसका नाश न हो जाये, तब तक अभिन्नता प्राप्त करना सम्भव नही हैं ।
अल्लाह मालिक अर्थात ईश्वर ही सर्वशक्तिमान है और उसके सिवा अन्य कोई
संरक्षणकर्ता नहीं है । उनकी कार्यप्रणाली अलौकिक, अनमोल और कल्पना से परे
है । उनकी इच्छा से ही सब कार्य होते है । वे ही मार्ग-दर्शन कर सभी
इच्छाएँ पूर्ण करते है । ऋणानुबन्ध के कारण ही हमारा संगम होता है, इसलिये
हमें परस्पर प्रेम कर एक दूसरे की सेवा कर सदैव सन्तुष्ट रहना चाहिये ।
जिसने अपने जीवन का ध्येय (ईश्वर दर्शन) पा लिया है, वही धन्य और सुखी है ।
दूसरे तो केवल कहने को ही जब तक प्राण है, तब तक जीवित हैं ।
For Daily SAI SANDESH
Click at our Group address :
http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address : shirdikesaibaba@googlegroups.com
Visit us at :
For Daily Sai Sandesh Through SMS:
Type ON SHIRDIKESAIBABAGROUP
In your create message box
and send it to
+919870807070
Please Note : For Donations
Our bank Details are as follows :
A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.
For more details Contact :
Anand Sai (Mobile)+919810617373 or mail us
No comments:
Post a Comment