शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण....

Wednesday, November 30, 2011

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 34 & Also chapter 34 in English



ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है...
 
श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 34


उदी की महत्ता (2), डाँक्टर का भतीजा, डाँक्टर पिल्ले, शामा की भयाहू, ईरानी कन्या, हरदा के महानुभाव, बम्बई की महिला की प्रसव पीड़ा

----------------------------------
इस अध्याय में भी उदी की ही महत्ता क्रमबद्घ है तथा उन घएटनाओं का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें उसका उपयोग बहुत ही प्रभावकारी सिकदृ हुआ ।
डाँक्टर का भतीजा

.................

नासिक जिले के मालेगाँव में एक डाँक्टर रहते थे । उनका भतीजा एक असाध्य रोग Tubercuar bone abscess (एक तरह का तपेदिक) से पीड़ित था । उन्होंने तथा उनके सभी डाँक्टर मित्रों ने समस्त उपचार किये । यहाँ तक कि उसकी शल्य-चिकित्सा भी कराई, फिर भी बालक को कोई लाभ न पहुँचा । उसके कष्टों का पारावार न था । मित्र और सम्बन्धियों ने बालक के माता-पिता को दैविक उपचार करने का परामर्श देकर श्री साईबाबा की सरण में जाने को कहा, जो अपनी दृष्टि मात्र से असाध्य रोग साध्य करने के लिये प्रसिदृ है । अतः माता-पिता बालक को साथ लेकर शिरडी आये । उन्होंने बाबा को साष्टांग प्रणाम कर श्री-चरणों में बालक को डाल दिया और बड़ी नम्रता तथा आदरपूर्वक विनती की कि प्रभु, हम लोगों पर दया करो । आपका संकट-मोचन नाम सुनकर ही हम लोग यहाँ आये है । दया कर इस बालक की रक्षा कीजिये । प्रभु हमें तो ककेवल आपका ही भरोसा है । प्रार्थना सुनकर बाबा को दया आ गई और उन्होंने सान्त्वना देकर कहा कि जो इस मसजिद की सीढ़ी चढ़ता है, उसे जीवनपर्यन्त कोई दुःख नहीं होता । चिंता न करो, यतह उदी ले उस रोग ग्रसित स्थान पर लगाओ । ईश्वर पर विश्वास रखो, वह सप्ताह के अंत में ही पूर्ण स्वस्थ हो जायेगा । यह मसजिद नहीं, यह तो द्घारकावती है और जो इसकी सीढ़ी चढ़ेगा, उसे स्वा्थ्य और सुख की प्राप्ति होगी तथा उसके कष्टों का अंत हो जायेगा । बालक को बाबा के सामने बिठलाया गया । वे उस रोगग्रस्त स्थान पर अपना हाथफेरते हुये दयापूर्ण दृष्टि से बालक की ओर निहाने लगे । रोगी अब प्रसन्न रहने लगा और उदी के लेप से बालक थोड़े समय में ही स्वस्थ हो गया । माता-पिता अपने को बाबा का ऋणी और कृतज्ञ मानकर बालक को लेकर शिरडी से चले गये ।
यह लीला देखकर बालक के काका को, जो डाँक्टर थे, महान् आश्चर्य हुआ तथा उन्हें भी बाबा के दर्शनों की तीव्र उत्कंठा हुई । इसी समय जब वे कार्यवश बम्बई जा रहे थे, तभी मालेगाँव और मनमाड के निकट किसी ने बाबा के विरुदृ उनके कान भर दिये, इस कारण वे शिरडी जाने का विचार त्याग कर सीधे बम्बई चले गये । वे अपनी शेष छुट्टियाँ अलीबाग में व्यतीत करना चाहते थे, परन्तु बम्बी में उन्हें लगातार तीन रात्रियों तक एक ही ध्वनि सुनाई पड़ी कि क्या अब भी तुम मुझपर अविश्वास कर रहे हो । तब डाँक्टर ने अपना विचार परिवर्तित कर शिरड को प्रस्थान करने का निश्यय किया । बम्बई में उनके एक रोगी को सांसर्गिक ज्वर आ रहा था, जिसका तापक्रम कम होने का कोई चिन्ह दिखाई न देने के कारण उन्हें ऐसा लग रहा था कि कहीं शिरडी की यात्रा स्थगित न करनी पड़े । उन्होंने अपने मन ही मन एक परीक्षा करने का विचार किया कि यदि रोगी आज अच्छा हो जाये तो कल ही मैं शिरडी के लिये प्रस्थान कर दूँगा । आश्चर्य है कि जिस समय उन्होंने यह निश्चय किया, ठीक उसी समय से ज्वर में उतार होने लगा और ताप क्रमशः साधारण स्थिति पतर पहुँच गया । तब वे अपने निश्चयानुसार शिरडी पहुँचे और बाबा का दर्शन करके उन्हें प्रणाम किया । बाबा ने उन्हें कुछ ऐसे अनुभव दिये कि वे सदा के लिये उनके भक्त हो गये । डाँक्टर वहाँ चार दिन ठहरे और उदी तथा आर्शीवाद प्राप्त कर घर वापस आ गये । एक पखवारे में ही पदोन्नति पाकर उनका स्थानान्तरण वीजापुर को हो गया । भतीजे की रोग-मुक्ता ने उन्हें बाबा के दर्शनों का सौभाग्य दिया तथा शिरडी की यात्रा ने उनकी श्री साई के चरणों में प्रगाढ़ प्रीति उत्पन्न कर दी ।
डाँक्टर पिल्ले

..............

डाँक्टर पिल्ले बाब के एक निष्ठ भक्त थे । इसी कारण वे उन पर अधिक स्नेह रखते थे और उन्हें सदा भाऊ कहकर पुकारते तथा हर समय उनसे वार्तालाप करके प्रत्येक विषय में परामर्श भी लिया करते थे । उनकी सदैव यही इच्छा रहती कि वे बाबा के समीप ही बने रहें । एक बार डाँक्टर पिल्ले को नासूर हो गया । वे काकासाहेब दीक्षित से बोले कि मुझे असहृ पीड़ा हो रही है और मैं अब इस जीवन से मृत्यु को अधिक क्षेयस्कर समझता हूँ । मुझे ज्ञात है कि इसका मुख्य कराण मेरे पूर्व जन्मों के कर्म ही है । जाकर बाबा से कहो कि वे मेरी यह पीड़ा अब दूर करें । मैं अपने पिछले जन्म के कर्मों को अगले दस जन्मों में भोगने को तैयार हूँ । तब काका दीक्षित ने बाबा के पास जाकर उनकी प्रार्थना सुनाई । साई तो दया के अवतार ही है । वे अपने भक्तों के कष्ट कैसे देख सकते थे । उनकी प्रार्थना सुनकर उन्हें भी दया आ गई और उन्होंने दीक्षित से कहा कि पिल्ले से जाकर कहो कि घबड़ाने की ऐसी कोई बात नहीं । कर्मों का फल दस जन्मों में क्यों भुगतना पड़ेगा । केवल दस रदिनों में ही गत जन्मों के कर्मफल समाप्त हो जायेंगे । मैं तो यहाँ तुम्हें धार्मिक और आध्यात्मिक कल्याण देने के लिये ही बैठा हूँ । प्राण त्यागने की इच्छा कदापि न करनी चाहिये । जाओ, किसी की पीठ पर लादकर उन्हें यहाँ ले आओ, मैं सदा के लिये उनका कष्टों से छुटाकारा कर दूँगा ।
तब उसी स्थिति में पिल्ले को वहाँ लाया गया । बाबाने अपने दाहिनी ओर उनके सिरहाने अपनी गादी देकर सुख से लिटाकर कहा कि इसकी मुख्य औषधि तो यह है कि पिछले जन्मों के कर्मफल को अवश्य ही भोग लेना चाहिये, ताकि उनसे सदैव के लिये छुटकारा हो जाये । हमारे कर्म ही सुखःदुख के कारण होते है, इसलिये जैसी भी परिस्थित आये, उसी में सन्तोष करना चाहिये । अल्ला ही सब को फल देने वाला है और वही सबका रक्षण करता है । ऐसा विचार कर सदैव उनका ही स्मरण करो । वे ही तुम्हारी चिन्ता दूर करेंगे । तन-मन-धन और वचन द्घारा उनकी अनन्य शरण में जाओ, फिर देखो कि वे क्या करते है । डाँक्टर पिल्ले ने कहा कि नानासाहेब ने मेरे पैर में एक पट्टी बाँधी है, परन्तु मुझे उससे कोई लाभ नहीं पहुँचा । नाना तो मूर्ख है बाबा ने कहा, वह पट्टी हटाओ, नहीं तो मर जाओगे । थोड़ी देर में ही एक कौआ आयेगा और वह अपनी चोंच इसमें मारेगा । तभी तुम शीघ्र अच्छे हो जाओगे ।
जब यह वार्तालाप हो ही रहा ता कि उसी समय अब्दुल, जो मसजिद में झाडू लगाने तथा दिया-बत्ती आदि स्वच्छ करने का कार्य करता था, वहाँ आया । जब वह दिया-बत्ती स्वच्छ कर रहा था तो अचानकर ही उसका पैर डाँक्टर पिल्ले के नासूर वाले पर पर पड़ा । पैर तो सूजा हुआ था ही और फिर अब्दुल के पैर से दबा तो उसमें से नासूर के सात कीड़े बाहर निकल पड़े । कष्ट असहनीय हो गया और डाँक्टर पिल्ले उच्च स्वर में चिल्ला पड़े । किन्तु कुछ काल के ही पश्चात् वे शांत हो कर गीत गाने लगे । तब बाबा ने कहा, देखा, भाऊ अब अच्छा हो गया है और गाना गा रहा है । गाने के बोल थे ः-
करम कर मेरे हाल पर तू करीम ।
तेरा नाम रहमान है और रहीम ।
तू ही दोनों आलम का सुलतान है ।
जहाँ में नुमायाँ तेरी शान है ।
फना होने वाला है सब कारोबार ।
रहे नूर तेरा सदा आशकार ।
तू आशिक का हरदम मददगार है ।
फिर डाँक्टर पिल्ले ने पूछा कि वह कौआ कब आयेगा और चोंच मारेगा । बाबा ने कहा अरे, क्या तुमने कौए को नहीं देखा । अब वह नहीं आयेगा । अब्दुल, जिसने तुम्हारा पैर दबाया, वही कौआ था । उसने चोंच मारकर नासूर को हटा दिया । वह अब पुनः क्यों आयेगा । अब जाकर वाड़े में विश्राम करो । तुम शीघ्र ही स्वस्थ हो जाओगे । उदी लगाने और पानी के संग पीने से बिना किसी औषधि या चिकित्सा के वे दस दोनों में ही नीरोग हो गये, जैसा कि बाबा ने उनसे कहा था ।
शामा के छोटे भाई की पत्नी (भयाहू)

..................................

सावली विहीर के समीप शामा के छोटे भाई बापाजी रहते थे । एक बार उनकी पत्नी को गिल्टियों बाला प्लेग हो गया । उसे ज्वर हो आया और उसकी जाँच में प्लेग की दो गिल्टियाँ निकल आई । बापाजी दौड़कर शामा के पास आये और सहायता के लिये चलने को कहा । शामा भयभीत हो उठे । उन्होंने सदैव की भाँति बाबा के पास जाकर उन्हें नमस्कार किया और सहायाता के लिये उनसे प्रार्थना की तथा भ्राता के घर प्रस्थान करने की अनुमति माँगी । बाबा ने कहा कि इतनी रात्रि व्यतीत हो चुकी है । अब इस समय तुम कहाँ जाओगे । केवल उदी ही भेज दो । ज्वर और गिल्टी की चिन्ता क्यों करते हो । भगवान् तो अपने पिता और स्वामी है । वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेगी । अभी मत जाओ । प्रातःकाल जाना और शीघ्र ही लौट आना ।
शामा को तो उस मृत-संजीवनी उदी पर पूर्ण विश्वास था । उसे ले जाकर उसके भ्राता ने थोड़ी सी गिल्टी और माथे पर लगाई और कुछ जल में घोलकर रोगी को पिला दी । जैसे ही उसका सेवन किया गया, वैसे ही पसीन वेग से प्रवाहित होने लगा, ज्वर मन्द पड़ गया और रोगी प्रगाढ़ निद्रा में निमग्न हो गया । दूसरे दिन बापाजी ने अपनी पत्नी को स्वस्थ देखकर बड़ा आश्चर्य किया कि न तो ज्वर ही है और न गिल्टी का कोई चिन्ह ही । दूसरे दिन जब शामा बाबा की अनुज्ञा प्राप्त कर वहाँ पहुँचे तो अपने भाई की स्त्री को चाय बनाते देखकर उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ । अपने भाई से पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि बाबा की उदी ने एक रात्रि में ही रोग को समूल नष्ट कर दिया है । तब शामा को बाबा के शब्दों का मर्म समझ में आया कि प्रातःकाल जाओ और शीघ्र लौटकर आओ ।
चाय पीकर शामा लौट आया और बाबा को प्रणाम करने के पश्चात् कहने लगा कि देवा । यह तुम्हारा क्या नाटक है । पहले बवंडर उठा कर हमें अशांत कर देते हो, फिर हमारी शीघ्र सहायता कर सब ठीकठाक कर देते हो । बाबा ने उत्तर दिया कि, तुम्हें ज्ञात होगा कि कर्म पथ अति रहस्यपूर्ण है । यघपि मैं कुछ भी नहीं करता, फिर भी लोग मुझे ही कर्मों के लिये दोषी ठहराते है । मैं तो एक दर्शक मात्र ही हूँ । केवल ईश्वर ही एक सत्ताधारी और प्रेरणा देने वाले है । वे ही परम दयालु है । मैं न तो ईश्वर हूँ और न मालिक, केवल उनका एक आज्ञाकारी सेवक ही हूँ और सदैव उनका स्मरणकिया करता हूँ । जो निरभिमान होकर अपने को कृतज्ञ समझ कर उन पर पूर्ण विश्वास करेगा, उसके कष्ट दूर हो जायेंगे और उसे मुक्ति की प्राप्ति होगी ।
ईरानी कन्या

.............

अब एक ईरानी भद्र पुरुष का अनुभव पढ़ये । उनकी छोटी कन्या घंटे-घंटे पर मूर्चिछत हो जाया करती थी । जब दौरा पड़ता, तब उसमें बोलने की भी सक्ति शेष न रह जाती थी । उसके दाँत बैठ जाते थे । उसके हाथ-पैर ऐंठ जाते और वह बेहोश होकर भूमि पर गिर पड़ती थी । जब नाना प्रकार के उपचारों से भी उसे कोई लाभ न हुआ, तब कुछ लोगों ने उस ईरानी से बाबा की उदी की बहुत प्रशंसा की और कहा कि वह वलेपार्ला (बम्बई) में काकासाहेब दीक्षित के पास से ही प्राप्त हो सकती है । तब ईरानी महाशय ने वहाँ से उदी लाकर जल में घोलकर अपनी बेटी को पिलाया । प्रारम्भ में जो दौरे एक घंटे के अन्तर से आया करते थे, बाद में वे सात घंटे के अन्तर से आये और कुछ दिनों के पश्चात् तो वह पूर्ण स्वस्थ हो गई ।
हरदा के महानुभाव

..................

हरदा के एक महानुभाव पथरी रोग से ग्रस्त थे । यह पथरी केवल शल्यचिकित्सा द्घारा ही निकाली जा सकती थी । लोगों ने भी उन्हें ऐसा करने का परामर्श दिया । वे बहुत ही वृदृ तथा दुर्बल थे और अपनी दुर्बलता देखकर उन्हें शल्यचिकित्सा कराने का साहस न हो रहा था । इस हालत में उनकी व्याधि का और इलाज ही क्या था । इसी समय नगर के इनामदार भी वहाँ आये हुए थे, जो बाबा के परम भक्त थे तथा उनके पास उदी भी थी । कुछ मित्रों के परामर्श देने पर उनके पुत्र ने उनसे कुछ उदी प्राप्त कर अपने वृदृ पिता को जल में मिलाकर पीने को दी । केवल पाँच मिनट मे ही उदी के पेट में जाते ही पथरी मल-मूत्रेन्द्रय के द्घार से बाहर निकल गई और वह वृदृ शीघ्र ही स्वस्थ हो गया ।
बम्बई की महिला की प्रसव-पीड़ा

.................................

बम्बई की कायस्थ प्रभु जाति की एक महिला को प्रसव-काल में असहनीय वेदना हुआ करती थी । जब वह गर्भवती हो रजाती तो बहुत घबराती और किंकर्तव्यमूढ़ हो जाया करती थी । इसके उपचारार्थए उनके एक मित्र श्रीराम मारुति ने उसके पति को सुझाव दिया कि यदि इस पीड़ा से मुक्ति चाहते हो तो अपनी पत्नी को शिरडी ले जाओ । दुबारा जब उनकी स्त्री गर्भवती हुई तो वे दोनों पति-पत्नी शिरडी आये और वहाँ कुछ मास ठहरे । वे बाबा की नित्य सेवा करने लगे । उन्हें बाबा के सत्संग का भी बहुत कुछ लाभ हुआ । कुछ दिनों के पश्चात जब प्रसव-काल समीप आया, तब सदैव की भाँति गर्भाशय के द्घार में रुकावट के साथ अधिक वेदना होने लगी । उनकी समझ में नहीं आता था कि अब क्या करना चाहिये । थोड़ी ही देर में एक पड़ोसिन आई और उसने मन ही मन बाबा से सहायता की प्रार्थना कर जल में उदी मिल उसे पीने को दी । तब केवल पाँच मिनिट में ही बिना किसी कष्ट के प्रसव हो गया । बालक तो अपने भाग्यानुसार ही उत्पन्न हुआ, परन्तु उसकी माँ की पीड़ा और कष्ट सदा के लिये दूर हो गये । वे अपने को बाबा का बड़ा कृतज्ञ समझने लगे और जीवनपर्यन्त उनके आभारी बने रहे ।
 
।। श्री सद्रगुरु साईनाथार्पणमस्तु । शुभं भवतु ।।

*****************************************

*****************************************

Shree Sai Sachritra Chapter 34

 

Greatness of Udi (continued)



(1) Doctor's Nephew - (2) Dr. Pillay - (3) Shama's Siste-in-Law - (4) Irani Girl - (5) Harda Gentleman - (6) Bombay Lady.

This Chapter continues the subject "Greatness of Udi" and describes cases in which the application of Udi was most efficacious.

Doctor's Nephew

At Malegaon (Dt. Nasik) there lived a doctor (qualified and degree-holder). His nephew suffered from an incurable disease - Tubercular bone-abcess. The doctor himself and his brothers, the medical practitioners, tried all sorts of remedies and even an operation. There was no relief and there was no end to the little boy's suffering. Friends and relations advised the parents of the boy to seek divine aid and recommended them to try Sai Baba, who was known to have cured such incurable cases by His mere glance. The parents, therefore, came to Shirdi. They prostrated themselves before Baba, placed the boy before Him and pleaded humbly and respectfully, and implored Him to save their son. The merciful Baba comforted them saying "Those who resort to this Masjid shall never suffer anything in this life and to the end of time. Be now care-free. Apply Udi on the abcess and within one week he will recover. Believe in God. This is no Masjid, but Dwarawati. He who steps here will soon get health and happiness and his sufferings will come to an end". The boy was made to sit before Baba, Who moved his hands on the affected part and cast His loving glances on him. The patient was pleased and with the application of the Udi, he began to recover, and was all right after some days. The parents then left Shirdi with their son, thanking Baba for the cure, which was effected by Udi and Baba's gracious looks.

After knowing this, the doctor, the uncle of the boy became wonder-struck and desired to see Baba while he was on his way to Bombay for some business; but at Malegaon and Manmad somebody spoke to him against Baba and poisoned his ears. He therefore, dropped the idea of visiting Shirdi and went to Bombay direct. He wanted to spend the rest of his leave at Alibag, but at Bombay he heard three successive nights, a voice crying out,"Still you disbelieve me?". Then the doctor changed his mind and resolved to go to Shirdi. He had to attend in Bombay to a case of Infectious Fever, which showed no signs of abatement soon. So he thought that his Shirdi trip would be postponed. He however proposed a test in his mind and said,"If the patient gets all right today, I start for Shirdi tomorrow." The wonder is that exactly at the time when the determination was taken, the fever began to abate and the temperature became normal. Then he went to Shirdi as per his determination, took Baba's darshan and prostrated himself before Him. Baba gave him such experiences that he became His devotee. He stayed there for four days and returned home with Baba's Udi and blessings. Within a fortnight he was transferred on promotion to Bijapur. His nephew's case gave him an opportunity for seeing Baba and this visit engendered in him a neverfailing love for the Saint's feet.

Dr. Pillay

One Dr. Pillay was an intimate Bhakta of Baba. He was much liked by Baba, Who always called him Bhau (brother). Baba talked with him off and on and consulted him in all matters and wanted him always at His side. This Pillay suffered once very badly from guinea-worms. He said to Kakasaheb Dixit, "The pain is most excruciating and unbearable. I prefer death to it. This pain, I know, is for repaying past Karma, but go to Baba and tell Him to stop the pain and transfer the working of my past Karma to ten future births of mine." Mr. Dixit went to Baba and told Him his request. Then Baba, being moved by his request, said to Dixit,"Tell him to be fearless. Why should he suffer for ten births? In ten days he can work out the sufferings and consequences of his past Karma. While I am here to give him temporal and spiritual welfare, why should he pray for death? Bring him here on somebody's back and let us work and finish his sufferings once for all".

The doctor was brought in that condition and was seated on Baba's right side,where Fakir Baba always sat. Baba gave him His bolster and said,"Lie calmly here and be at ease. The true remedy is, that the result of past actions has to be suffered and got over. Our Karma is the cause of our happiness and sorrow; therefore put up with whatever comes to you. Allah (God) is the sole Dispenser and Protector, always think of Him. He will take care of you. Surrender to His feet with body, mind, wealth and speech, i.e. completely and then see what He does." Dr. Pillay said in return that Nanasaheb had put a bandage over the leg, but he found no relief. "Nana is a fool" replied Baba. "Take off that bandage or else you will die. Now a crow will come and peck you, and then you will recover."

While this conversation was going on, one Abdul, who always cleaned the Masjid and trimmed the lamps, turned up. While he was attending to his work of training, his foot accidentally fell upon the stretched leg of Dr. Pillay. The leg was already swollen and when Abdul's foot fell upon it and pressed it, all the seven guinea-worms were squeezed out at once. The pain was unbearable and Dr. Pillay bawled out loudly. After some time, he calmed down and began to sing and cry alternately. Then Pillay enquired when the crow was coming and peeking. Baba said, "Did you not see the crow? He won't come again. Abdul was the crow. Now go and rest yourself in the Wada and you will be soon allright."

By application of the Udi and by taking it in the stomach with water, and without taking any other treatment or medicine, the disease was completely cured in ten days as predicted by Baba.

Sharma's Sister-in-law

Shama's younger brother Bapaji was staying near Sawool well. Once his wife was attacked with Bubonic plague. She had high fever and two bubos in her groins. Bapaji rushed to Shama at Shirdi and asked him to come and help. Shama was frightened, but according to his wont, he went to Baba, prostrated himself before Him, invoked His aid, and requested Him to cure the case. He also asked His permission to go to his brother's house. Then Baba said, "Don't go there at this late hour (night), send her Udi. Why care for the fever and bubos? God is our father and master; she will be alright easily. Do not go now, but go there in the morning and return immediately."

Shama had full faith in Baba's Udi. It was sent with Bapaji. It was applied on the bubos and some of it was mixed with water and was given to the patient for drinking. No sooner was it taken in, than perspiration set in profusely, the fever abated and the patient had a good sleep. Next morning Bapaji was surprised to see his wife alright and refreshed with no fever and bubos. When Shama went there next morning with Baba's permission he was also surprised to see her at the hearth and preparing tea. On questioning his brother, he learnt that Baba's Udi cured her completely in one night. Then Shama realized the significance of Baba's words. "Go there in the morning and return immediately.

After taking tea, Sharma returned and after saluting Baba said,"Deva, what is this play of Yours? You first raise a storm and make us restless and then calm it down and ease us". Baba replied "You see mysterious is the path of action. Though I do nothing, they hold Me resonsible for the actions which take place on account of Adrista (destiny). I am only their witness. The Lord is the sole Doer and Inspirer. He is also most merciful. Neither I am God nor Lord. I am His obedient servant and remember Him often. He, who casts aside his egoism, thanks Him and he, who trusts Him entirely, will have his shackles removed and will obtain liberation".

Irani's Daughter

Now read the experience of an Irani gentleman. His young daughter got fits every hour. When the convulsion came she lost her power of speech, her limbs got shrunk and contracted and she fell down senseless. No remedy gave her any relief. Some friend recommended Baba's Udi to her father and asked him to get it from Kakasaheb Dixit at Vile Parle (suburb of Bombay). Then the Irani gentleman got the Udi and gave it mixed with water to his daughter daily for drinking. In the beginning the convulsions, which were coming on hourly, came every seven hours and after a few days the daughter recovered completely.

Harda Gentleman

An old gentleman of Harda (C.P) was suffering from a stone in his bladder. Such stones are generally removed by surgical operations and people recomended him to undergo one. He was old and weak, lacked strength of mind and could not think of submitting himself to surgical treatment. His suffering was soon to end in another way. The Inamdar (City Officer) of that town happened to come there at this time. He was a devotee of Baba and had always a stock of Udi with him. On the recommendation of friends, his son got some Udi from and mixing it with water, gave it to his old father to drink. Within five minutes the Udi was assimilated, the stone was dissolved and came out through his urine and old man was soon relieved.

Bombay Lady

A woman of the Kayastha Prabhu caste in Bombay always suffered terrible pain at her delivery. She was very much frightened each time she became pregnant and did not know what to do. Shri Rama-Maruti of Kalyan, who was a devotee of Baba advised her husband to take her to Shirdi for a painless delivery. When she next became pregnant, both husband and wife came to Shirdi, stayed there for some months and worshipped Baba and got all the benefit of His company. After some time the hour of delivery came and as usual there was obstruction in the passage from the womb. She began to suffer labour pains, did not know what to do, but began to pray to Baba for relief. In the meantime, some neighbouring women turned up and after invoking Baba's aid, gave her Udi-mixture to drink. In five minutes, the woman delivered safely and painlessly. The issue was still-born according to its fate; but the mother who got rid of the anxiety and pain, thanked Baba for the safe delivery and ever remained grateful to Him.



Bow to Shri Sai - Peace to be all

No comments:

Post a Comment

For Donation