ॐ सांई राम
जैसे भी है अब हे साई
हम तो तेरे है (२)
तेरे रंग में रंगे हमारे
सांज सवेरे है....बाबा
तेरे बारे मे कहेते है शिर्डी वाले लोग
तुने जिसको छुआ न आया उसको कोई रोग
तुने ही हर दिन दखी के दुर्दिन फेरे है ......बाबा
दूर दूर से लोग हजारों आते तेरे द्वार
जो भी तेरे द्वारे आया पाया उसने प्यार,तेरे डर वो जहां से कोसो दूर अंधेरे है...बाबा
जहाँ जहाँ पूजा हो तेरी वहा ना दुःख का काम
कोई करे सलाम तुजे तो कोई करे प्रणाम
उनको हर पल सुख जो तेरी मला फेरे है....बाबा
हम तो तेरे है (२)
तेरे रंग में रंगे हमारे
सांज सवेरे है....बाबा
तेरे बारे मे कहेते है शिर्डी वाले लोग
तुने जिसको छुआ न आया उसको कोई रोग
तुने ही हर दिन दखी के दुर्दिन फेरे है ......बाबा
दूर दूर से लोग हजारों आते तेरे द्वार
जो भी तेरे द्वारे आया पाया उसने प्यार,तेरे डर वो जहां से कोसो दूर अंधेरे है...बाबा
जहाँ जहाँ पूजा हो तेरी वहा ना दुःख का काम
कोई करे सलाम तुजे तो कोई करे प्रणाम
उनको हर पल सुख जो तेरी मला फेरे है....बाबा
No comments:
Post a Comment