ॐ सांई राम
साईं सुन लो रे, मेरी पुकार
मेरे घर आ जाओहे साईं दीन दयाल
मेरे घर आ जाओ
साईं तुम्ही हो मन की धड़कन
रग रग में तेरा ही जीवनदर्शन भर से मिटती उलझन
मेरे साईं दया निधान
मेरे घर आ जाओ
हे साईं दीन दयाल
मेरे घर आ जाओ
साईं सुन लो रे, मेरी पुकार
मेरे घर आ जाओ
मै तो दासी साईं तुम्हारी
पल पल तुमरी राह निहारीमस्तक पर है चरण रज धारी
मेरा कुछ तो करो ख़याल
हे साईं दीन दयाल
मेरे घर आ जाओ
साईं सुन लो रे, मेरी पुकार
मेरे घर आ जाओ
नैनों में तुम रहो समाये
जिह्वा तुमरे ही गुण गायेमन हर पल तुमको ही मनाये
मान जाओ किरपा धार
मेरे घर आ जाओ
हे साईं दीन दयाल
मेरे घर आ जाओ
साईं सुन लो रे, मेरी पुकार
मेरे घर आ जाओ
यह सौगात आप सब की नज़र
साईं की बेटी - रविंदर जी
No comments:
Post a Comment