शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण....

Saturday, December 31, 2011

सर झुकाने के लिए दर पे तेरे आऊंगा




ॐ सांई राम











जनम से जितने गुनाह किये हैं सभी धुल जाएँ




शिर्डी वाले मुझे ऐसी बंदगी दे दे




तुझे पता है मेरे पापों दोषों का लेखा




अपने चरणों में तू, मुझको नौकरी दे














सर झुकाने के लिए दर पे तेरे   आऊंगा




हर कदम पे मैं तेरा नाम लिए जाऊंगा




सर झुकाने के लिए दर पे तेरे   आऊंगा











साईं तूने मुझे जीवन में सभी कुछ है दिया




पर मैंने तेरे चरणों में कभी सजदा न किया




साईं तूने मुझे जीवन में सभी कुछ है दिया




पर मैंने तेरे चरणों में कभी सजदा न किया










अब तो शर्मिंदा हूँ अपने कर्मों से मेरे साईं




में तो मुजरिम हूँ , गुनाहों के सिवा कुछ किया




सर झुकाने के लिए दर पे तेरे आऊंगा




हर कदम पे मैं तेरा नाम लिए जाऊंगा











सब मुरीदों की तेरे दर पे सुनी जाती है




इसी उम्मीद से आऊंगा मैं तेरे दर पर




सब मुरीदों की तेरे दर पे सुनी जाती है 










इसी उम्मीद से आऊंगा मैं तेरे दर पर




तुने रहमत करी हर दम ही मेरे जीवन में




मैं तो अंजान रहा , इल्जाम तुझे दे दे कर










हर कदम पे मैं तेरा नाम लिए जाऊंगा




सर झुकाने के लिए दर पे तेरे आऊंगा




सर झुकाने के लिए दर पे तेरे आऊंगा 






नए साल की यह मीठी सौगात बहन रविंदर जी की ओर से




Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,


This is also a kind of SEWA.





For Daily SAI SANDESH Click at our Group address : http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com

Visit us at :







Please Note : For Donations


Our bank Details are as follows :A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301




Friday, December 30, 2011

तेरे दर पे तो मै, आया साईं




ॐ सांई राम













तेरे दर पे तो मै, आया साईं




अब मुझको तू ठुकराना




मै हार गया, मेरे साईं




मै पा न सका , कोई ठिकाना










पूजा नहीं , तेरी मूरत को




घिरता ही रहा मैं पापों से




जलाया नहीं , दीपक कभी




साईं मेरे इन हाथों ने




फिर भी सुनो साईं अफसाना








कहते सभी, देता पनाह




तू मुझसे बे पनाहों को




गर शरण तेरी, आ जाएँ तो




तू माफ़ करे है गुनाहों को




मैंने न कभी था पहचाना








मेरे ही तो दुष्कर्मों ने




मुझको ये दिन दिखलाया है




कोई तो बात रही होगी




जो तूने मुझे बुलाया है




समझ न मुझे अब बेगाना








तेरे दर पे तो मै, आया साईं




अब मुझको तू ठुकराना




मै हार गया, मेरे साईं

मै पा न सका , कोई ठिकाना







बहन रविंदर जी की पेशकश




Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,


This is also a kind of SEWA.






ॐ सांई राम




नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप (रजि.) के  सभी सदस्य  01 जनवरी 2012 को श्री साईंनाथ महाराज जी की महा पालकी शोभा यात्रा का आयोजन बड़े ही धूम- धाम से कर रहे है |




 नए साल का पहला दिन, श्री साईं जी नाम हर एक जुबां पर और साईं नाथ महाराज जी की पालकी को काँधे पे सजा कर नए साल की पहली किरण का स्वागत सभी श्री साईं भक्तों के साथ मिल कर करें |




पालकी सुबह 5:00  बजे फ्लेट नम्बर 707, डी. डी. ए., एल. आई. जी. फ्लेट्स, हस्तसाल, उत्तम नगर, नयी दिल्ली - 110059  से आरम्भ हो कर श्री साईं मेमोरिअल, साईं मंदिर, लोधी कालोनी, नयी दिल्ली तक जाएगी, आप सभी सहपरिवार एवं मित्रों सहित सादर आमंत्रित है | आप सभी से अनुरोध है की आप सभी उपस्थित हो कर बाबा जी की महा पालकी का आनंद उठाये एवं बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे |




 आप सभी का सहयोग ही हमारी सच्ची प्रेरणा है |  आप अधिक जानकारी के लिए हमें समपर्क कर सकते है हमारा दूरभाष नंबर 9810618245 / 9911104300  / 9810617373 / 9868595826 है |




निवेदक


  दिलीप अग्रवाल (प्रधान)


शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप (रजि.)





For Daily SAI SANDESH Click at our Group address : http://groups.google.com/group/shirdikesaibaba/boxsubscribe?p=FixAddr&email
Current email address :
shirdikesaibaba@googlegroups.com

Visit us at :







Please Note : For Donations


Our bank Details are as follows :A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.




For Donation